एक शिक्षिका ने एक विशेष प्रकार की गतिविधि से बच्चों पर ऐसा प्रभाव डाला है कि छोटे से गाँव के ज्यादातर मजदूर किसानों के बच्चे अपने बड़े बुजुर्गों के साथ सम्बन्धों का महत्त्व जान रहे हैं। ये बच्चे अपने मददगार व्यक्तियों के प्रति आभार जताने के नए तरीके सीख रहे हैं। साल में दो-तीन मौकों पर इस...
हमारे बारे में
टीचर्स आफ इण्डिया पर शिक्षकों का स्वागत है।
टीचर्स आफ इण्डिया राष्ट्रीय ज्ञान आयोग तथा अज़ीम प्रेमजी फाउण्डेशन का संयुक्त प्रयास है। यह पोर्टल शिक्षकों, शिक्षक-प्रशिक्षकों और अन्य सब शिक्षाकर्मियों के बीच विचारों एवं शिक्षा से सम्बद्ध गतिविधियों के आदान-प्रदान का एक मंच है।
यह पोर्टल शिक्षक साथियों के लिए उनके काम में मददगार सामग्री उपलब्ध करवाने का, विचार-विमर्श की प्रक्रिया चलाने का एक प्रयास है। इसके माध्यम से सीखने-सिखाने के ऐसे स्रोत एवं संसाधन सबकी पहुँच में लाने का प्रयास है जिनकी मदद से विषयवस्तु तथा शिक्षाशास्त्र सम्बन्धी ज्ञान को अधिक समृद्ध कर पाएँ। सोचने-समझने-कार्य करने के नए तौर-तरीके चर्चा में आएँ। सीखने-सिखाने की प्रक्रिया से सम्बन्धित, कक्षा में प्रयोग की जाने लायक ठोस सामग्री भी उपलब्ध हो। कोशिश है कि यह पोर्टल शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े तमाम लोगों को एक ऐसा मंच प्रदान करे जिसके माध्यम से ज्ञान का आदान-प्रदान तो हो ही, शिक्षकों का एक जीवन्त नेटवर्क बनने की गुंजाइश भी बने।
इस प्रयास के लिए आवश्यक संसाधनों एवं सामग्री को हम सब मिलकर जुटा रहे हैं - अज़ीम प्रेमजी फाउण्डेशन, सहभागी संस्थाएँ; उत्साही, समर्पित शिक्षाकर्मी; पोर्टल का प्रयोग करने वाले लोग; तथा अज़ीम प्रेमजी फाउण्डेशन और अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय, सब इसमें शामिल हैं। इन संसाधनों को बनाने, बढ़ाने, समृद्ध करने में साथी शिक्षकों द्वारा की जारी हिस्सेदारी की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी से यह पोर्टल एक गतिशील स्थान बन पा रहा है।
पोर्टल का मूल उद्देश्य क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षण-कार्य करने वाले शिक्षकों को शैक्षिक रूप से मजबूत करना है, विशेष तौर पर वे शिक्षक जो शासकीय स्कूलों में कार्यरत हैं। इसीलिए इन भाषाओं में सामग्री निमार्ण और उसका साझा किया जाना विशेष तौर पर महत्वपूर्ण है। वर्तमान में पोर्टल पर चार भारतीय भाषाओं कन्नड़,तमिल,तेलुगू एवं हिन्दी तथा अँग्रेजी में सामग्री है। आशा है कि आने वाले समय में हम अन्य भारतीय भाषाओं में भी सामग्री तैयार करने की ओर बढ़ पाएँगे। पोर्टल के संसाधन शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले सब लोगों के लिए निशुल्क रूप में उपलब्ध हैं।
पोर्टल शिक्षकों के लिए विचारों के आदान-प्रदान का भी एक साझा स्थान है। यहाँ हम देश भर में चल रही शिक्षा से सम्बद्ध स्वस्थ परिपाटियों, संसाधनों, जानकारियों और प्रयोगों को सबके बीच ला रहे हैं। लेख, शैक्षिक नीतियों सम्बन्धी दस्तावेज, पाठों की योजनाएँ, वर्कशीटस्, काम में आने वाले अन्य तरीके तथा गतिविधियाँ आदि भी पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत बहुत सी संस्थाएँ सहयोग कर रही हैं। ये साझीदार संस्थाएँ तथा सहयोग करने वाले व्यक्ति हमारे प्रयास का आधार, रीढ़ की हड्डी हैं।
आप भी योगदान कर सकते हैं!